#OmicronVariant #OmicronVariantSymptoms #Corona
South Africa में Corona के रोगियों का इलाज कर रही डॉक्टर एंजेलिक कोएत्ज़ी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि Omicron के कुछ खास लक्षण इसे डेल्टा से अलग बनाते हैं। गंभीर थकान और कमजोरी की समस्या अब भी संक्रमितों में देखने को मिल रही है, जो पहले के संक्रमण के दौरान भी देखी जा रही थी। वहीं इस बार Omicron के संक्रमण में रोगियों में रात के समय कुछ विशिष्ट लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जिसके बारे में जानना आवश्यक हो जाता है।